राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 15 2025 8:09PM पुलिस द्वारा 557 स्थानों पर छापेमारी; 114 नशा तस्कर गिरफ्तारचंडीगढ़, 15 मार्च (वार्ता) पंजाब में ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के 15वें दिन शनिवार को पुलिस ने राज्य में 557 स्थानों पर छापेमारी कर 114 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 72 प्राथमिकी दर्ज की हैं। इसके साथ ही, केवल 15 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 1,936 हो गई है।पुलिस टीमों ने गिरफ्तार तस्करों से 945 ग्राम हेरोइन, 43 किलो भुक्की, 3,098 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और 76,310 रुपये ड्रग मनी बरामद की है।विशेष डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 103 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1,600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों ने प्रदेशभर में छापेमारी की और दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान 592 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।श्री शुक्ला ने बताया कि सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन , नशामुक्ति और रोकथाम – लागू की गई है। इस रणनीति के तहत पुलिस ने ‘नशामुक्ति’ अभियान के अंतर्गत दो व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार के लिए प्रेरित किया है, जबकि ‘रोकथाम’ अभियान के तहत आज पूरे राज्य में 127 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ठाकुर.श्रवण वार्ता