Wednesday, Jun 25 2025 | Time 10:20 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सुबह 11 बजे के बाद से ड्रोन से संबंधित कोई घटना नहीं, अफवाहों से बचें: जालंधर जिला उपायुक्त

जालंधर,10 मई (वार्ता) पंजाब में जालंधर के ज़िला उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि जालंधर जिले में सुबह 11 बजे के बाद से ड्रोन से संबंधित कोई घटना नहीं हुई है, इसलिए जिले के निवासियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
डॉ,हिमांशु ने कहा कि सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है। बड़ी सभाओं या भीड़ से बचें, बाहर जाने और ऊंची इमारतों में जाने से बचें, तथा अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में जालंधर के बस्ती दानिशमंदा के पास ड्रोन हमले का झूठा दावा किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (नॉर्थ जालंधर) आतिश भाटिया ने स्पष्ट किया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उसे ड्रोन हमले का कोई सबूत नहीं मिला। यह निर्धारित किया गया कि घटना वास्तव में कचरे के ढेर में आग लगने की थी। उन्होंने पुष्टि की कि यह खबर फर्जी है तथा जनता से गलत सूचना न फैलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा ,“नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल सत्यापित अपडेट पर ही भरोसा करें तथा जिला आयुक्त, जालंधर द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।”
ठाकुर,आशा
वार्ता