Wednesday, Jun 25 2025 | Time 09:37 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरजोत बैंस द्वारा शिक्षा संस्थानों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के निर्देश जारी

चंडीगढ़, 10 मई (वार्ता) मौजूदा हालात के मद्देनज़र पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों को निर्देश दिये हैं कि वे हर पहलू से विद्यार्थियों की सुरक्षा और भलाई को मुख्य रखते हुये सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करें।
श्री बैंस ने यहाँ जारी एक प्रेस बयान में स्पष्ट तौर पर कहा कि शैक्षणिक संस्थान, कैंपस में रहने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा और भलाई को सुनिश्चित करने के लिये ज़रूरी कदम उठायें और यदि विद्यार्थी सुरक्षा, आवाजाही या निजी कारणों से कैंपस नहीं छोड़ना चाहते तो उन्हें कैंपस छोड़ने के लिये न कहा जाये और उनके लिये कैंपस में खान-पान, रिहाइश, देखभाल और ज़रूरी सेवायें प्रदान करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यदि विद्यार्थी परीक्षाओं के लिए कैंपस में नहीं रुकना चाहते तो उन्हें
इस संबंध में कैंपस में रुकने के लिये मजबूर न किया जाये और जो विद्यार्थी अपने घर जाना चाहते हैं, उन्हें बिना किसी शैक्षणिक जुर्माने के ऐसा करने की अनुमति दी जाये। पत्र में यह भी कहा गया है कि मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र परीक्षाओं
को स्थगित करके इसके लिये वैकल्पिक प्रबंध करने को प्राथमिकता दी जाये।
शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों के लिये निर्बाध सहायता को सुनिश्चित करने के लिये शिक्षा संस्थानों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने और विद्यार्थियों के साथ प्रभावी संचार की सुविधा के लिये हेल्प-डेस्क स्थापित करने के लिये कहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को पेश आने वाली किसी भी तरह की चिंताओं या मुद्दों को तुरंत हल करने के निर्देश दिये।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता