Wednesday, Jun 25 2025 | Time 10:06 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पाकिस्तान ने सिरसा पर दागी मिसाइल, सेना ने आकाश में किया नष्ट

सिरसा 10 मई (वार्ता) भारत के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने शुक्रवार रात से लेकर शनिवार तडक़े तक भारत के सैन्य ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी। पाकिस्तान द्वारा सिरसा एयरबेस को टारगेट करते हुए दागी दो मिसाइल को वायुसेना के एयरबिफेंस सिस्टम ने आसमान में भी मार गिराया।
इसके बाद मिसाइल के टुकड़े सिरसा के खाजा खेड़ा व रानियां के फिरोजाबाद में गिरे। अगर ये आकाश में नष्ट नहीं होती तो सिरसा में बड़ी तबाही मच सकती थी। दोनों मिसाइलों के टुकड़े जब जमीन पर गिरे तो तेज रोशनी के साथ जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज से सिरसा के सहम गए। लोगों ने तुरंत घरों की लाइटें बंद कर दी।
आज सुबह हजारों की संख्या में लोग व ग्रामीण जहां मिसाइल के टुकड़े गिरे वहां पहुंच गए। इसके बाद पुलिस व वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वायुसेना ने मिसाइल के टुकड़ों को अपने कब्जे में ले लिया।
गौरतलब है कि सिरसा में पाकिस्तान के हमले की संभावना पहले से ही थी। इसलिए वायुसेना शुरू से ही अलर्ट है। वहीं,मिसाइल हमले के बाद सिरसा प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए आज हाई लेवल की मीटिंग दिनभर चलती रही
उधर,सिरसा में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। पुलिस व जिला प्रशासन ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि अगर वे किसी संदिग्ध ड्रोन या वस्तु को उड़ते हुए देखते हैं, या किसी व्यक्ति को इन्हें उड़ाते हुए देखते हैं, तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दें।
इस बीच पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मयंक गुप्ता ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है,पुलिस व जिला प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन ने जनता से सहयोग करने का आग्रह किया गया। सूचना देने वाले नागरिक को जिला प्रशासन द्वारा नकद राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा।
सं.संजय
वार्ता