Saturday, Jun 21 2025 | Time 16:52 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जनता को सच जानने का अधिकार, संसद सत्र बुलाया जाना जरूरी: सैलजा

चंडीगढ़, 12 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम जैसे गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद में चर्चा होनी चाहिए, ऐसे में जल्द
से जल्द विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।
उन्होंने यहाँ जारी बयान में कहा कि लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए यह जरूरी है और यह आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने का भी एक अवसर होगा।
कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री को भेजा गया पत्र विपक्ष की सर्वसम्मत भावनाओं को दर्शाता है। यह देश की लोकतांत्रिक परंपरा, सुरक्षा नीति और जनता के प्रति हमारी जवाबदेही का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार इन विषयों पर चुप्पी साधे हुए है, जबकि देश चिंतित है और स्पष्टता चाहता है। उन्होंने कहा कि जनता को सच जानने का अधिकार है, और संसद इसका सर्वोच्च मंच है। विपक्ष देशहित में एकजुट होकर इस विशेष सत्र की मांग कर रहा है, और यदि सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है, तो उसे तत्काल संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पहलगाम में हुये आतंकवादी हमले के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध पहले भी कर चुकी है। नवीनतम घटनाक्रम-पहले वाशिंगटन डीसी और बाद में भारत और पाकिस्तान
की सरकारों द्वारा की गयी संघर्ष विराम की घोषणाओं के मद्देनजर चर्चा करने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाये।
महेश.श्रवण
वार्ता