राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 12 2025 10:02PM हांसी में 39 संदिग्ध बंगलादेशी नागरिकों को पकड़ने का दावाहिसार, 12 मई (वार्ता) हरियाणा में हिसार जिला के हांसी क्षेत्र में पुलिस ने 39 संदिग्ध बंगलादेशी नागरिकों को पकड़ने का दावा सोमवार को किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 14 बच्चे शामिल हैं। यह लोग तोशाम रोड पर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे। जांच में इनके पास से किसी तरह के कागजात नहीं मिले। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। अभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके बारे में कानूनी प्रावधान की जानकारी ली जा रही है और फिलहाल आसपास कोई कैंप न होने के कारण दिल्ली में स्थित कैंप से संपर्क किया जा रहा है। ईंट भट्ठे के मालिक संदीप ने बताया कि पांच परिवार उनके पास काम करने लगभग एक महीना पहले आए थे। बाकी परिवार अभी दो दिन पहले ही आए हैं। इन्हें राजस्थान के भट्टे से लाया गया था और इनके पास पश्चिम बंगाल में बनाया आधार कार्ड भी मौजूद था।सं.महेश.संजय वार्ता