राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 12 2025 9:57PM नाबालिग के साथ दुष्कर्म: दो दोषियों को 20 साल की कैदभिवानी, 12 मई (वार्ता) हरियाणा में भिवानी की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद और तीन-तीन लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पराशर की फास्ट ट्रैक अदालत के फैसले के अनुसार जुर्माना राशि नहीं भरने पर आरोपियों को अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी।अभियोजन पक्ष के अनुसार महिला थाना, भिवानी में तीन वर्ष पूर्व इस मामले में दी गई शिकायत पर अभियोग दर्ज किया गए था। पुलिस ने पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवाया था और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सं.महेश.संजय वार्ता