राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 12 2025 11:20PM होशियारपुर के दासुया व मुकेरियां में ब्लैकआउटहोशियारपुर, 12 मई (वार्ता) पंजाब के होशियारपुर जिले के दासुया और मुकेरियां नगरों में सोमवार रात ‘ब्लैकआउट’ की घोषणा जिला उपायुक्त आशिका जैन ने की। श्री जैन ने साढ़े नौ बजे एक वीडियो संदेश में कहा कि भारतीय सेना के निर्देशानुसार दोनों नगरों में रोशनी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि होशियारपुर जिले के अन्य इलाकों में भी लोग स्वेच्छा से ‘ब्लैकआउट’ का पालन करें। उन्होंने कहा कि यह एक सुरक्षा व सतर्कता उपाय है और घबराने की जरूरत नहीं है। महेश.संजय वार्ता