राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 12 2025 11:20PM जालंधर के सुरानसी में ड्रोन की सूचना मिलने पर प्रशासन ने लाइटें कीं बंदजालंधर 12 मई (वार्ता) पंजाब में जालंधर के सुरानसी में कुछ पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लाइटें बंद कर दी है। ज़िला उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल ने सोमवार रात को बताया,“रात 9.15 बजे सुरानसी के आस-पास के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर लाइटें बंद कर दी गई हैं क्योंकि कुछ ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं। हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं। अभी तक कोई ब्लैकआउट नहीं है। सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वे हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं।” गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने और सीमा पर सैनिकों की संख्या कम करने को लेकर बनी सहमति के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से आज रात जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर के पास भी कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।ठाकुर.संजय वार्ता