राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 16 2025 8:11PM जेलों में सुरक्षा के लिए अति-आधुनिक कैमरों से 24 घंटे होगी निगरानी: भुल्लरचंडीगढ़, 16 मई (वार्ता) पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य की जेलों का सुरक्षा प्रबंध और मजबूत बनाने के लिए, जेलों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित अति-आधुनिक कैमरे लगाने का फैसला किया है। इस कदम से राज्य की जेलों में नशा और मोबाइल फोन की गैर-कानूनी इस्तेमाल समेत विभिन्न गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा सकेगी।पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को रूपनगर और कपूरथला की केन्द्रीय जेलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की जेलों में मोबाइल फोन के गैर-कानूनी इस्तेमाल और अपराधी तत्वों की नापाक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है और पंजाब की जेलों को नवीनतम सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जा रहा है। उन्होंने जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से करने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी या कैदी जेल में नशा करता या नशीले पदार्थ की आपूर्ति करता पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। जेल में नशे, मोबाइल फोन और कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पर पूरी तरह काबू पाने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।श्री भुल्लर ने कहा कि जल्द ही राज्य की सभी जेलों में जैमर लगाए जा रहे हैं, इस संबंध में मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद पूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संगरूर जेल में भी जो अधिकारी गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल थे, उन पर सख्त कार्रवाई की गयी है। ठाकुर.श्रवण वार्ता