राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 16 2025 11:28PM मदवि ने घोषित किये विभिन्न परीक्षाओं के परिणामचंडीगढ़ 16 मई (वार्ता) हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(मदवि) रोहतक ने दिसंबर 2024 में आयोजित एमए-मनोविज्ञान प्रथम सेमेस्टर फ्रेश एनईपी 2020, एमबीए एनईपी प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमबीए बिजनेस साइकोलॉजी एनईपी प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमबीए एग्जीक्यूटिव इवनिंग एनईपी प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमबीए फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स एनईपी प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमबीए पंच वर्षीय एनईपी प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। विजय , जांगिड़वार्ता