राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 16 2025 11:28PM सैनी ने इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक की सीलिंग दरों को बढ़ाने की दी मंजूरीचंडीगढ़ 16 मई (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को ''इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक'' की सीलिंग दरों को बढ़ाने को मंजूरी दी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों राज्य के सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला था और ''इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक'' की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने 60 एमएम (एम-35) के ''इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक'' की सीलिंग दर 9.35 रूपये प्रति ब्लॉक ( बिना जीएसटी) से बढ़ाकर 10.85 रूपये तथा 80 एमएम (एम-40) के इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक की सीलिंग दर 11 रूपये प्रति ब्लॉक ( बिना जीएसटी) से बढ़ाकर 12.57 रूपये प्रति ब्लॉक करने की मंजूरी दे दी है। इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक की नई दरें तय होने के बाद राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की गलियों , रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत करने के कार्यों में तेजी आएगी। विजय , जांगिड़वार्ता