Saturday, Jun 21 2025 | Time 07:57 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अर्बन एस्टेट विकसित करने के लिए जमीन अधिग्रहण करने का फैसला तुरंत रद्द किया जाए: बादल

लुधियाना 17 मई (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज नये अर्बन एस्टेट विकसित करने के नाम पर लुधियाना के 32 गांवों की 24,311 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के फैसले की तत्काल समीक्षा कर रद्द करने मांग की है। उन्होंने कहा कि यह कदम किसान विरोधी है और इसका मकसद केवल आम आदमी पार्टी के खजाने को भरना है।
यहां जारी एक प्रेस बयान में अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,“ यह बेहद निंदनीय है कि आप सरकार ने शहरी संपदा विकसित करने के लिए शहर के आसपास के इलाके में 24,311 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का प्रस्ताव पारित किया है, यह योजना राज्य के कई अन्य हिस्सों में पहले विफल हो चुकी है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह फैसला उन किसानों की सहमति के बिना लिया गया, जिनकी जमीनें उनसे छीनी जाएंगी। इससे हजारों किसान भूमिहीन हो जाएंगे और इससे उनके जीवन का तरीका बहुत ज्यादा प्रभावित होगा। ”
श्री बादल ने कहा कि आप सरकार अपनी प्रचार योजनाओं के लिए पैसा इकट्ठा कर रही है। इससे पहले भी सरकार ने इसी मकसद से मोहाली के पास जमीन अधिग्रहण करने का फैसला लिया था। अब मुख्यमंत्री भगवंत मान की आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तिजोरियां भरने की इच्छा को पूरी करने के लिए किसानों की बलि दी जा रही है ताकि वह अपने पद पर बने रह सकें।
उन्होंने कहा, “ हम प्रभावित किसानों के साथ-साथ किसान संगठनों का समर्थन करेंगे और आप सरकार के इस फैसले को वापिस करने के लिए मजबूर करेंगे।” उन्होंने कहा कि खेती की जमीन को बिना किसी आवश्यकता के बर्बाद किया जा रहा है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता