Saturday, Jun 21 2025 | Time 17:11 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भगवान श्री वाल्मीकि समाज क्रिकेट क्लब ने किया तीसरे कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

सिरसा, 17 मई (वार्ता) भगवान श्री वाल्मीकि समाज क्रिकेट क्लब की ओर से तीसरी कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रताप गढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी गोबिंद कांडा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने की।
श्री कांडा ने पहली गेंद खेल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने आयोजक क्रिकेट क्लब को पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की ओर से 31 हजार रुपए की सहयोग राशि दी।
इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कहा कि खेलों से भाईचारे की भावना बढ़ती है। नशाखोरी को समाप्त करने का सबसे बड़ा माध्यम खेल हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित होनी चाहिए। गोबिंद कांडा ने वाल्मीकि समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि समाज के युवा खेलों के जरिए युवाओं को एकजुट करने और नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में कलब के प्रधान विशाल टांक, उपप्रधान अनुज टांक, रजत घारु, सन्नी अटवाल, शिशु वाल्मीकि सहित अन्य सदस्यों ने गोबिंद कांडा का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
सं.संजय
वार्ता