राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 17 2025 9:07PM कंडाघाट के प्रतिनिधिमंडल ने सुक्खू से भेंट कर अपनी मांगों से कराया अवगतशिमला,17 मई(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शनिवार को सोलन ज़िला के कंडाघाट के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर उन्हें क्षेत्र की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। श्री सुक्खू ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि कंडाघाट नागरिक अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाएगी। विद्यार्थियों को उनके घर के समीप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कंडाघाट में आधुनिक सुविधाओं, खेल मैदान, प्रयोगशालाओं इत्यादि से युक्त राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण भी किया जा रहा है। राज्य सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधा प्रदान करने के लिए चायल क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल खोलने की संभावनाएं तलाशेगी। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल तथा जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे।विजय.अभयवार्ता