Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:27 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रयात बाहरा कॉलेज के पास स्थित शराब के ठेके को स्थायी रूप से हटाया जाए: इशरप्रीत

चंडीगढ़, 19 मई (वार्ता) पंजाब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह ने सोमवार को पंजाब आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त जितेन्द्र जोरवाल को एक ज्ञापन सौंप कर रयात बाहरा कॉलेज, खरड़ के पास स्थित शराब के ठेके को स्थायी रूप से हटाने की मांग की गयी।
श्री सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि शराब का यह ठेका एक गुरुद्वारा साहिब और एक मस्जिद के अत्यंत निकट स्थित है, जो धार्मिक भावनाओं को भी आहत करता है। उन्होंने कहा, “ यह सिर्फ एक ठेके की बात नहीं है, यह हमारी बहनों, बेटियों और विद्यार्थियों की गरिमा और सुरक्षा की बात है। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक यह ठेका स्थायी रूप से बंद नहीं किया जाता। ”
आयुक्त जितेन्द्र जोरवाल ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह इस मामले को पूरी संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ देख रहे हैं और विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता