राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jun 13 2025 6:35PM नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपफतेहाबाद, 13 जून (वार्ता) हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सिद्धमुख नहर में एक युवक का शव मिला है। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान अंकित (19) के रूप में की गयी है। अंकित नौ जून की रात से लापता हो गया था और परिजनों ने भूना थाना पुलिस में गुमशुदा की शिकायत दी थी। गुरुवार रात उसका शव गोरखपुर गांव के पास सिद्धमुख नहर से बरामद हुआ। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे, जिससे अनुमान लगाया गया कि युवक के साथ मारपीट की गयी थी।अंकित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंकित की हत्या की गयी है। आरोप है कि अंकित के एक शादीशुदा महिला से संबंध थे और महिला के पति ने उसे मार डाला। अंकित के परिजनों का कहना है कि संभवत: अंकित महिला से मिलने गया था, जिसके बाद महिला के पति ने अंकित पर घर में चोरी का आरोप भी लगाया था और बाद में उसने अंकित को मारकर नहर में फिंकवा दिया। भूना थाना प्रभारी सुरेंद्र ने कहा कि गुमशुदा अंकित का शव नहर में मिला है और उसके शरीर पर काफी चोटें लगी हुई थीं। बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। सं.महेश.श्रवण वार्ता