Saturday, Nov 8 2025 | Time 17:42 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एल.पी.यू. के छात्रों को सरकारी विभागों के कार्य और सेवाओं से करवाया अवगत

जालंधर, 01 अक्तूबर (वार्ता) पंजाब में जालंधर जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों को सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली से परिचित कराने की अनूठी पहल ‘चेतना शैक्षिक टूर’ के तहत बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा के छात्रों को जालंधर के विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालयों का दौरा करवाया गया। इस दौरान उन्हें सरकारी सेवाओं और प्रशासनिक प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
शैक्षिक टूर के बाद उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल ने जिला प्रशासकीय परिसर में छात्रों से मुलाकात की और टूर के दौरान प्राप्त जानकारी और अनुभव के बारे में पूछा। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे विभिन्न विभागों के कार्य और सेवाओं के बारे में प्राप्त जानकारी अपने परिवार और सहपाठियों के साथ साझा करें, ताकि भविष्य में जब उन्हें या उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी कार्यों के लिए किसी कार्यालय में जाना पड़े, तो उन्हें प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और वे बिना किसी रुकावट के अपना काम करवा सकें।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों में सरकारी विभागों के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें प्रशासनिक प्रक्रियाओं से निकटता से परिचित करवाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे दौरों से छात्रों को न केवल सरकारी विभागों के कार्य, सेवाओं और प्रक्रियाओं की समझ मिलती है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर उत्तरदायित्व की भावना पैदा होती है।
उपायुक्त ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि चेतना शैक्षिक टूर इसी तरह निरंतर जारी रहेंगे। टूर के दौरान छात्रों को जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो, सेवा केंद्र, पटवारखाना, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, डॉ. बी.आर. अंबेडकर भवन सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का दौरा करवाया गया। छात्रों ने जायदाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, लाल लकीर, फर्द, इंतकाल, वसीयतनामा, हलफनामा, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो में छात्रों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया गया। इसके अलावा, उन्हें पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और डॉ. अंबेडकर भवन में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चल रही कोचिंग कक्षाओं के बारे में भी बताया गया।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News

नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से पटियाला निवासियों को व्यापार, रोज़गार और बेहतर यात्रा विकल्पों के रूप में काफ़ी लाभ होगा -कैंथ

08 Nov 2025 | 5:22 PM

पटियाला/ चंडीगढ़, 08 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर फिरोजपुर छावनी और दिल्ली के बीच एक नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की, जो पटियाला में भी रुकेगी। इस पहल से पटियाला निवासियों को व्यापार, रोज़गार और बेहतर यात्रा विकल्पों के रूप में काफ़ी लाभ होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से पटियाला में व्यापक उत्साह है। .

see more..

बाढ़ प्रभावित इलाके में अभी भी खाद और डीजल की सख्त जरूरत: संत सीचेवाल

08 Nov 2025 | 5:19 PM

सुल्तानपुर लोधी, 08 नवंबर (वार्ता) पंजाब में बाऊपुर मंड इलाके के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चल रही सेवा का जायजा लेते हुए राज्य सभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने शनिवार को कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को गेहूं बोने के लिए खाद, बीज और डीजल की आज भी सख्त जरूरत है।.

see more..

एआईपीईएफ ने विद्युत विधेयक 2025 के मसौदे पर विद्युत मंत्रालय को अपनी टिप्पणियां प्रस्तुत की

08 Nov 2025 | 5:12 PM

चंडीगढ़ 08 नवंबर (वार्ता) अखिल भारतीय विद्युत अभियंता महासंघ (एआईपीईएफ) ने शनिवार को विद्युत (संशोधन) विधेयक 2025 के मसौदे पर विद्युत मंत्रालय और अन्य को अपनी टिप्पणियां प्रस्तुत की हैं। संघ ने विधेयक को वापस लेने की मांग की है क्योंकि इसका उद्देश्य पूरे बिजली क्षेत्र का निजीकरण करना है, जो किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आत्मघाती होगा।.

see more..

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बरनाला स्टेशन पर रोकने की मांग

08 Nov 2025 | 5:09 PM

जैतो, 08 नवंबर (वार्ता) उत्तर रेलवे के फिरोजपुर से नयी दिल्ली के बीच एक नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को शुरू हो गयी है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर किया और इसी के साथ ही इस ट्रेन का ठहराव बरनाला में भी किए जाने की मांग उठने लगी है।.

see more..

पंजाब सरकार धार्मिक कार्यों में दखलंदाजी करने से बचे - सिंह

08 Nov 2025 | 3:51 PM

अमृतसर, 08 नवंबर (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर धार्मिक समारोह और कीर्तन दरबार का आयोजन करना सिखों की प्रतिनिधि धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का काम है और पंजाब सरकार को इसमें हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए। .

see more..