Saturday, Nov 8 2025 | Time 18:02 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रशासनिक विभाग प्रस्तावों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में संबंधित यूनियन नेताओं को शामिल करें: चीमा

चंडीगढ़, 08 अक्टूबर (वार्ता) पारदर्शिता और आपसी सहमति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब के वित्त मंत्री और कर्मचारियों के मसलों के समाधान के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कर्मचारियों की मांगों और मसलों से संबंधित प्रस्तावों को वित्त विभाग, कार्मिक विभाग या कैबिनेट सब-कमेटी को मंजूरी के लिए भेजने से पहले उन्हें अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में संबंधित यूनियन नेताओं को भी शामिल किया जाये।
श्री चीमा ने ये निर्देश ठेका मुलाजम संघर्ष मोर्चा, मुलाजम ते पेंशनर्स साझा मोर्चा, पंजाब राज वेटरनरी इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन और होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवानिवृत्त) के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा के दौरान दिये।
उन्होंने कहा, ‘‘यूनियन नेताओं से परामर्श का यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि अंतिम प्रस्ताव जमीनी हकीकत को सही ढंग से दर्शाते हुए कर्मचारियों द्वारा उठाये गये मुद्दों का उचित समाधान करें, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अस्पष्टता या शिकायत की कोई गुंजाइश न रहे।’’
सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इन चार कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशनों के साथ हुई सार्थक बैठकों की इस श्रृंखला के दौरान, वित्त मंत्री ने यूनियन नेताओं द्वारा प्रस्तुत की गयी चिंताओं और मांगों को सहानुभूति के साथ सुना। इस दौरान संबंधित प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों ने वित्त मंत्री को अवगत कराया कि अधिकांश जायज मांगों पर पहले से ही विचार किया जा रहा है और उनका समाधान प्रक्रिया में है। इस पर यूनियनों के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री का उनके सहानुभूतिपूर्ण और विस्तार से सुनवाई करने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने दोहराया कि कैबिनेट सब-कमेटी सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को स्पष्ट और कार्यान्वयन योग्य सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News

मलकीत सिंह की हत्या में शामिल दो केएलएफ कार्यकर्ता अमृतसर से गिरफ्तार; पांच हथियार बरामद

08 Nov 2025 | 5:36 PM

अमृतसर, 08 नवंबर (वार्ता) पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जिले के राजा सांसी में इटली के रहने वाले मलकीत सिंह की क्रूर हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक हथियार बरामद किये हैं।.

see more..

नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से पटियाला निवासियों को व्यापार, रोज़गार और बेहतर यात्रा विकल्पों के रूप में काफ़ी लाभ होगा -कैंथ

08 Nov 2025 | 5:22 PM

पटियाला/ चंडीगढ़, 08 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर फिरोजपुर छावनी और दिल्ली के बीच एक नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की, जो पटियाला में भी रुकेगी। इस पहल से पटियाला निवासियों को व्यापार, रोज़गार और बेहतर यात्रा विकल्पों के रूप में काफ़ी लाभ होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से पटियाला में व्यापक उत्साह है। .

see more..

बाढ़ प्रभावित इलाके में अभी भी खाद और डीजल की सख्त जरूरत: संत सीचेवाल

08 Nov 2025 | 5:19 PM

सुल्तानपुर लोधी, 08 नवंबर (वार्ता) पंजाब में बाऊपुर मंड इलाके के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चल रही सेवा का जायजा लेते हुए राज्य सभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने शनिवार को कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को गेहूं बोने के लिए खाद, बीज और डीजल की आज भी सख्त जरूरत है।.

see more..

एआईपीईएफ ने विद्युत विधेयक 2025 के मसौदे पर विद्युत मंत्रालय को अपनी टिप्पणियां प्रस्तुत की

08 Nov 2025 | 5:12 PM

चंडीगढ़ 08 नवंबर (वार्ता) अखिल भारतीय विद्युत अभियंता महासंघ (एआईपीईएफ) ने शनिवार को विद्युत (संशोधन) विधेयक 2025 के मसौदे पर विद्युत मंत्रालय और अन्य को अपनी टिप्पणियां प्रस्तुत की हैं। संघ ने विधेयक को वापस लेने की मांग की है क्योंकि इसका उद्देश्य पूरे बिजली क्षेत्र का निजीकरण करना है, जो किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आत्मघाती होगा।.

see more..

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बरनाला स्टेशन पर रोकने की मांग

08 Nov 2025 | 5:09 PM

जैतो, 08 नवंबर (वार्ता) उत्तर रेलवे के फिरोजपुर से नयी दिल्ली के बीच एक नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को शुरू हो गयी है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर किया और इसी के साथ ही इस ट्रेन का ठहराव बरनाला में भी किए जाने की मांग उठने लगी है।.

see more..