Tuesday, Jun 24 2025 | Time 09:01 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


दो साल से बंद पड़ी मेजर मिनरल माइंस होगी स्वतः निरस्त

जयपुर, 02 मई (वार्ता) राजस्थान में खान विभाग द्वारा दो साल से बंद पड़ी मेजर मिनरल माइंस स्वतः निरस्त होगी।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि मेजर मिनरल्स माइनिंग के पूर्व नियमों के तहत क्षेत्र आरक्षित कर आवंटित ऐसे खनन पट्टों में जहां अभी तक खनन कार्य आरंभ नहीं हुआ है या गत दो साल से खनन कार्य बंद है उन खनन पट्टों को स्वतः निरस्त करते हुए राज्य सरकार इस तरह की माइंस की तत्काल प्रभाव से नीलामी की कार्यवाही कर सकेगी।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने माइंस एवं मिनरल्स (डवलपमेंट एवं रेगुलेशन) एक्ट, 1957 में इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा एमएमडीआर एक्ट 1957 में किए गए आवश्यक प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार की कंपनियों या उपक्रमोें के लिए आरक्षित ऐसे माइनिंग क्षेत्र जहां विगत दो साल से लगातार माइनिंग हो रही है उन खनन क्षेत्रों में एक साल की अवधि के लिए खनन जारी रखने की अनुमति होगी। ऐसे उपक्रमोें को एक साल की अवधि में खनन लीज जारी करानी होगी।
रामसिंह
वार्ता
More News
देवनानी ने जर्मनी की संसद का किया अवलोकन

देवनानी ने जर्मनी की संसद का किया अवलोकन

23 Jun 2025 | 11:40 PM

बर्लिन/जयपुर, 23 जून (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में जर्मनी की संसद के दोनों सदनों का अध्ययनात्मक अवलोकन किया।

see more..
यूरोप में भारतीय अध्यात्म का आलोक-देवनानी

यूरोप में भारतीय अध्यात्म का आलोक-देवनानी

23 Jun 2025 | 11:37 PM

बर्लिन/जयपुर, 23 जून (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जर्मनी की राजधानी बर्लिन में सोमवार को रामकृष्ण मिशन केंद्र के बेलूर मठ गए और वेदांत गेसेल शाफ्ट संस्था के प्रतिष्ठित केंद्र का अवलोकन किया।

see more..