Saturday, Jul 19 2025 | Time 14:49 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


बीसलपुर बांध क्षेत्र में 26 अवैध नावों को किया जब्त

अजमेर 14 मई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध क्षेत्र में आज तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 26 अवैध नावों को जब्त कर लिया।
अजमेर संभाग के बीसलपुर बांध में पिछले दिनों नाव पलटने पर सात व्यक्ति पानी में डूबे थे जिनमें से दो की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आज अवैध नाव संचालन और उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 26 अवैध नाव, बर्फ मशीन इंजन आदि जब्त किए। देवली थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि देवली, नासिरदा एवं टोडारायसिंह तीनों थानों ने बीसलपुर डैम छातड़ी में अवैध नाव के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस कार्यवाही से बांध से मछली पकड़ने वाले शिकारियों में भी हड़कंप मच गया।
उल्लेखनीय है कि नाव पलटने की दुर्घटना में टोडारायसिंह पंचायत समिति के अभियंता एवं नाव चालक जीवन से हाथ धो बैठे थे।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
समाज को सकारात्मक दिशा देने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका-भजनलाल

समाज को सकारात्मक दिशा देने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका-भजनलाल

19 Jul 2025 | 12:38 PM

जयपुर, 19 जुलाई (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया की अपनी खबरों के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर देश और प्रदेश की प्रगति में उल्लेखनीय भूमिका बताते हुए कहा है कि यह युवाओं को प्रेरणा देकर जीवन में सफल बनाने में भी महत्वपूर्ण माध्यम बनता है।

see more..