Saturday, Apr 19 2025 | Time 17:45 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


यह चुनाव देश और प्रदेश को कमज़ोर करने वाली ताक़तों के खिलाफ-दिया

जयपुर 06 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में जयपुर के विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी एवं सांसद दिया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह चुनाव देश और प्रदेश को कमज़ोर करने वाली ताक़तों के खिलाफ हैं।
श्रीमती दिया कुमारी सोमवार को अपने चुनाव क्षेत्र में एक जनसभा सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह चुनाव 70 सालों से देश का बंटाधार करने वाली ताकतों के खिलाफ़ है। उन्होंने कांग्रेस को प्रदेश की जर्जर हालत की जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करके समुदाय विशेष को लाभ पहुँचाने का इनका एजेंडा बहुत पुराना है। इनको हमारी बेटियों का दुःख नज़र नहीं आता, इनको सड़कों पर बेहाल होते युवा नज़र नहीं आते।
उन्होने जनता से भाजपा को वोट करने की अपील करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह उनके भरोसे को कभी टूटने नहीं देगी। उन्होंने देर शाम अम्बाबाड़ी स्थित माल रोड में लाइट ऑन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
जोरा
वार्ता