Thursday, Apr 24 2025 | Time 05:35 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली पर रन फॉर लीगल एड इवेन्ट का आयोजन

भरतपुर 18 फरवरी (वार्ता) राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्लेटिनम जुबली के तहत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रविवार को यहां ‘रन फॉर लीगल एड इवेन्ट‘ (दौड़ प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता को न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय बीरेन्द्र कुमार तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीष), भरतपुर केशव कौषिक द्वारा जिला न्यायालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रतियोगिता कलेक्ट्रेट के सामने से गुजरते हुए संभागीय आयुक्त के आवास के बगल से सत्यनारायण मंदिर के सामने से होते हुए विशवप्रिय शास्त्री पार्क पर समाप्त हुई।
दौड़ प्रतियोगिता में न्यायालय के समस्त न्यायाधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स एवं उनके परिवारीजन द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता में आदर्श सिंह प्रथम, रामवीर सिंह पूनियां, द्वितीय एवं मुदिल पूनियां, तृतीय स्थान पर रहे, जिनको न्यायाधिपति एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता