Tuesday, Mar 25 2025 | Time 00:16 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


सेना में विंग कमांडर रहे शर्मा ने मांगी अलवर से भाजपा टिकट

अलवर 21 फरवरी (वार्ता) वायु सेना में विंग कमांडर रहे सतीश शर्मा ने अलवर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट पर दावेदारी ठोकी है।
वह वायु सेना से इस्तीफा देकर पिछले 10 साल से भाजपा से जुड़े श्री शर्मा ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में यह दावेदारी की। विंग कमांडर रहे श्री शर्मा पाक के बालाकोट एयर स्ट्राइक के मिशन में शामिल थे और उस वक्त वह ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर थे। उन्होंने बताया कि करीब हम 150 सैनिक थे जो इस मिशन में जुड़े हुए थे।
कांग्रेस और अन्य नेताओं द्वारा बालकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने के सवाल पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस और पाकिस्तान ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए बालाकोट स्ट्राइक के सबूत मांगे।
अलवर में किन मुद्दों पर मुद्दों पर चुनाव लड़ने के सवाल उन्होंने कहा कि सबसे प्रमुख मुद्दा अलवर के विकास का होगा। यहां पानी की समस्या है, उसको दूर किया जाएगा। गो हत्या के अपराधों को उग्रवाद आतंकवाद के रूप में खत्म किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अलवर में सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा है जिससे यहां निवेशक आएंगे तो पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
More News
राजस्थान सरकार वीरांगनाओं के कल्याण एवं विकास के लिए सभी प्रयास करने को तैयार-दियाकुमारी

राजस्थान सरकार वीरांगनाओं के कल्याण एवं विकास के लिए सभी प्रयास करने को तैयार-दियाकुमारी

24 Mar 2025 | 11:20 PM

जयपुर, 24 मार्च (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार गौरव सेनानियों, वीर नारियों और वीरांगनाओं के कल्याण और विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करने के लिए तैयार है।

see more..
कांग्रेस के लिए केवल मायने रखती है सत्ता-शेखावत

कांग्रेस के लिए केवल मायने रखती है सत्ता-शेखावत

24 Mar 2025 | 11:11 PM

नई दिल्ली/जयपुर, 24 मार्च (वार्ता) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण देने पर कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि उसके लिए केवल सत्ता मायने रखती है।

see more..