Sunday, Jul 20 2025 | Time 21:46 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


कोटा में देशी पिस्तौल चल जाने से युवक की मौत

कोटा, 01 मई (वार्ता) राजस्थान के कोटा में गैरकानूनी देशी पिस्तौल के साथ छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ा और अचानक पिस्तौल से गोली चल जाने से उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से झालावाड़ जिले के मनोहर थाना कस्बा निवासी यशवंत मालव (22) पिछले कुछ दिनों से अपने रिश्तेदारी में मिलने कोटा आया हुआ था। तीन बहनों का वह इकलौता भाई था। बुधवार सुबह वह महावीर नगर थाना क्षेत्र के एक सामुदायिक भवन के पास चाय की होटल पर गया था जहां वह दोस्त के साथ देशी पिस्तौल से रील बना रहा था, तभी अचानक पिस्तौल चल गई जिसकी गोली उसके साने में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल यशवंत को उसके साथी कोटा मेड़िकल कॉलेज के संलग्न चिकित्सालय ले गए जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसकेे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद महावीर नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया जिसका परिवारजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
पुलिस मृतक के मित्र को पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पिस्तौल किसकी थी और कहां से लाई गई थी।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
More News
भाजपा हमेशा सत्ता में बना रहने के लिए बदलना चाहती है संविधान-डोटासरा

भाजपा हमेशा सत्ता में बना रहने के लिए बदलना चाहती है संविधान-डोटासरा

20 Jul 2025 | 9:40 PM

जयपुर, 20 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लागते हुए कहा है कि यह सब केवल इसलिए करना चाहते हैं कि संविधान बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग देश की सत्ता में हमेशा बने रहे।

see more..
वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें बचाव-राहत कार्य-भजनलाल

वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें बचाव-राहत कार्य-भजनलाल

20 Jul 2025 | 9:35 PM

जयपुर, 20 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में जलभराव और नदियों तथा बांधों के जलस्तर में हुई वृद्धि के संबंध में रविवार को यहां उच्चस्तरीय समीक्षा की और उन्होंने प्रशासन को नागरिकों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ बचाव और राहत कार्यों के लिए निर्देशित किया।

see more..