Saturday, Apr 19 2025 | Time 08:08 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


जैसलमेर जिले में सात किलो 312 ग्राम अफीम का दूध बरामद

जैसलमेर, 02 मई (वार्ता ) राजस्थान के जैसलमेर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जिले की पुलिस टेक्ट टीम ने चौबीस घंटे में लगातार दूसरी बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात किलो 312 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि लाठी पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी में एक लग्जरी कार स्कोडा में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर सात किलो 312 ग्राम अफीम का दूध एवं बिक्री रकम 60 हजार 750 रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस की टीम आरोपियों से उनके नेटवर्क एवं मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।
इस मामले में आरोपी ओमाराम बिश्नोई (45) एवं साकेत कुमार विश्नोई (35) निवासी डोलीकला थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा को गिरफ्तार इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जोरा
वार्ता