राज्य » राजस्थानPosted at: May 7 2024 10:17PM तस्करी में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तारबाड़मेर 07 मई (वार्ता) राजस्थान के बाडमेर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में करीब एक साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि आरोपी प्रभु लाल जाट (42) निवासी सोनियाणा थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ को सदर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि एक साल से फरार चल रहे आरोपी प्रभु लाल की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ सदर सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपी की तलाश के लिए सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना एवं तकनीकी सहयोग से पुलिस ने इनामी आरोपी प्रभु लाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे अग्रिम अनुसंधान एवं पूछताछ की जा रही है।रामसिंह , जांगिड़वार्ता