Sunday, Jul 20 2025 | Time 21:09 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में बिजली कटौती से जनता त्रस्त-गहलोत

जयपुर 20 मई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से जनता को त्रस्त बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को इस बारे में ध्यान दिया जाना चाहिए।
श्री गहलोत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा कि राजस्थान के सभी जिलों से अघोषित बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं। इस गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से जनता त्रस्त है। भाजपा के घोषणा पत्र में पेज संख्या 15 पर राजस्थान में 24 घंटे घरेलू बिजली का वादा किया गया था।
श्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा दावा करते हैं कि उन्होंने घोषणा पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए परन्तु यह दावा पूरी तरह हवा हवाई साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को छह महीने से जारी भारत भ्रमण छोड़कर प्रदेश की जनता की ओर देखना चाहिए जो इस गर्मी में बिजली कटौती से त्रस्त है।
जोरा
वार्ता