Saturday, Jul 19 2025 | Time 13:10 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राजीव गांधी का बलिदान दिवस कांग्रेसजनों ने श्रद्धापूर्वक मनाया

जयपुर, 21 मई (वार्ता) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का बलिदान दिवस मंगलवार को राज्यभर में कांग्रेसजनों द्वारा श्रृद्धापूर्वक मनाया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस मुख्यालयों पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पुष्पांजलि कार्यक्रम, फल वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न धर्मगुरूओं ने धार्मिक ग्रन्थों का वाचन किया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गिरिराज बालोदिया ने भजन प्रस्तुत किए, कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतों को पढ़ा, सरदार मनिन्दर बग्गा ने गुरूवाणी और फादर विजय पॉल ने बाईबल का पाठ किया।
प्रार्थना सभा के पश्चात् सभी कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गाँधी सभागार में स्थित राजीव गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, आर. सी. चौधरी, पूसाराम गोदारा, देशराज मीणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
सुनील सैनी
वार्ता