Wednesday, Jun 25 2025 | Time 07:32 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


जूली ने किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हमले की निंदा की

जयपुर, 21 मई (वार्ता) राजस्थान विधानसभा मे विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने किर्गिस्तान की राजधानी बिस्बेक में अध्यनरत भारतीय छात्रों पर स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे हैं प्राण घातक हमले की ने कड़े शब्दों में निंदा की है। जूली ने इस संबंध में विदेश सचिव, भारत सरकार को भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पत्र लिखा है। पत्र में जूली ने कहा है अलवर जिले और राजस्थान के छात्र भी वहां हॉस्टल में रहकर अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों उन पर बर्बरतापूर्वक जानलेवा हमला किया गया, वह यह दर्शाता है कि उनका जीवन वहां सुरक्षित नहीं है। जूली ने बताया कि उनके गृह जिले अलवर और खैरथल के छात्र मोहम्मद कैफ, फरीन खान, संजय गुर्जर और रोहित भी अपने सुनहरे भविष्य के लिए बिस्बेक के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। इन हमलों से उनके जीवन पर संकट की संभावनाओं से नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि छात्रों के साथ-साथ उनके परिजन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद दहशत और सदमे में है। जूली ने पत्र के माध्यम से भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया है ताकि छात्रों और उनके परिजनों को राहत मिल सके।सुनील
वार्ता