Thursday, Jul 17 2025 | Time 12:26 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


लोकसभा चुनाव में जनता के रुख से भाजपा हुई हताश-गहलोत

जयपुर 23 मई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव में जनता का रुख देखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब पूरी तरह हताश हो चुकी है।
श्री गहलोत ने गुरुवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने सभी नेताओ, समर्थकों और सिंपेथाइजर्स को एक ही भाषा काम में लेने के निर्देश दिए हैं जिसमें वो पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने का दावा करें और जनता में भाजपा के पक्ष में भ्रम की स्थिति बन सके।
उन्होंने कहा कि इसी कारण अब प्रशांत किशोर सहित तमाम राजनीतिक विश्लेषकों, अर्थशास्त्रियों एवं पत्रकारों द्वारा भविष्यवाणियों की बाढ़ आ गई है।
जोरा
वार्ता