राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2024 11:21PM ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामाभीलवाड़ा, 23 मई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो जाने पर जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया, वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि ह्रदयाघात केे चलते महिला की मौत हुई है। महिला के रिश्तेदार सांवर सुथार ने कहा कि बढेसरा की निवासी मैना सुबह अकेली ही बस से भीलवाड़ा पहुंची और अस्पताल आकर जांच के बाद ऑपरेशन थियेटर में गई। उसने बताया कि उस समय वह, उसका भाई और मैना का पति नंदकिशोर भी वहां मौजूद थे। मामूली सी फूंसी का आपरेशन होना था। उसे सुबह साढ़े दस बजे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया, कुछ समय बाद उन्हें बताया गया कि उसके चीरा लगाया गया, लेकिन हार्ट में समस्या आ रही है। बाद में उसे आईसीयू में ले जाया गया और परिजनों को कुछ भी नहीं बताया। शाम को बताया कि उसकी मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि उसके हार्ट में कोई तकलीफ नहीं थी, कभी बीपी की समस्या भी नहीं हुई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर अस्पताल सूत्रों के अनुसार अचानक सदमा लगने से उसे ह्रदयाघात हुआ और उसकी मौत हो गई।सं सुनील सैनीवार्ता