राज्य » राजस्थानPosted at: May 24 2024 1:33PM चार पहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तारउदयपुर 24 मई (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर शहर के सविना थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि क्षेत्र में चार पहिया वाहनों की चोरी के मामले दर्ज हुए थे । इसके लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर अनुसंधान किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद विकास उर्फ़ कालू निवासी सीकर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर सीकर से एक मकान में खडी स्कार्पियो गाड़ी एवं एक कार को बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अब जिस मकान से वाहन बरामद किये उसके मालिक राकेश की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इसमें चोरी किए गए और वाहन भी बरामद होने की संभावना है।रामसिंह अशोकवार्ता