Friday, Jul 18 2025 | Time 21:55 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


एक पखवाड़े में करणी-जी नहर तीसरी बार टूटी

श्रीगंगानगर, 15 जून (वार्ता) राजस्थान में गंगानगर जिले के जैतसर के पास गंग नहर की करणी-जी नहर शुक्रवार की रात फिर टूट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नहर एक पखवाड़े में तीसरी बार टूटी है। कल रात करीब दो बजे करणी-जी नहर में बुर्जी संख्या 82 के समीप लगभग 20 फुट का कटाव आ गया। जिसे एक किसान ने देखा तो जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष महंगासिंह एवं जल उपयोक्ता संगमों के अध्यक्षों को सूचना दी। बाद में आसपास के किसान भी नहर को ठीक करने के लिए इकट्ठा हो गये। सुबह होने पर करीब 250 किसान नहर को ठीक करने में लग गए। सभी किसान थैलों में मिट्टी भर कर नहर को बांधने लग गए।
किसान नेता गुरप्रीतसिंह पड्डा ने बताया कि नहर टूटने की सूचना जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता को दी गई। उन्होंने मौके पर आने से मना कर दिया। बाद में दो कनिष्ठ अभियंता भंवरलाल एवं हिमांशु बिना किसी संसाधनों के और मजदूरों के मौके पर पहुंचे। इससे पहले ही खुद किसानों ने कटाव भरने का काम शुरु कर दिया।
उन्होंने इस बार हैड से पानी बंद नहीं करवा कर चलती नहर में मिट्टी के बोरे लगाकर कटाव भरने में जुट गये। शनिवार देर शाम तक कटाव ठीक करने का काम जारी था।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
चिन्मय ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों का सीएसईईटी का परिणाम रहा शतप्रतिशत

चिन्मय ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों का सीएसईईटी का परिणाम रहा शतप्रतिशत

18 Jul 2025 | 8:42 PM

जयपुर 18 जुलाई (वार्ता) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा आयोजित कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) जुलाई 2025 के घोषित परिणाम में जयपुर के प्रतिष्ठित संस्थान ‘चिन्मय ट्यूटोरियल्स’ के सभी विद्यार्थियों का शत प्रतिशत परिणाम दर्ज किया हैं।

see more..
बाघों के संरक्षण के लिए टाइगर रिजर्व की निगरानी सुदृढ़ करने के निर्देश

बाघों के संरक्षण के लिए टाइगर रिजर्व की निगरानी सुदृढ़ करने के निर्देश

18 Jul 2025 | 8:37 PM

जयपुर, 18 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार को जैव विविधता संरक्षण एवं बाघों की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध बताते हुए बाघों के संरक्षण के लिए सीसीटीवी, ड्रोन सर्विलांस एवं ई-गश्त प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाते हुए टाइगर रिजर्व की निगरानी को सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिए हैं।

see more..