Friday, Jul 11 2025 | Time 05:23 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या

श्रीगंगानगर, 11 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भादरा थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के अनुसार यह घटना कल रात की है। इस संबंध में जहां पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं पति के भाई की ओर से दी गयी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक दंपति के शव भादरा के सरकारी अस्पताल में सुरक्षित रखे गये हैं।
पुलिस के अनुसार कल देर शाम को सूचना मिली कि करणपुरा में रघुवीर जाट (35) ने पत्नी राजबाला (32) की किसी तेज धार वाले हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी। इसके बाद उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
घटना में राजबाला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि रघुवीर को भादरा के सरकारी अस्पताल में ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। राजबाला के भाई अनिल जाट (22) निवासी भरोखा थाना सदर सिरसा (हरियाणा) की रिपोर्ट के आधार पर रघुवीर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता