Sunday, Jul 20 2025 | Time 22:01 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


सेना भर्ती में राजस्थान के युवाओं ने दिखाया जोश

जयपुर, 11 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में एक से 11 जुलाई तक हुई 22 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली में 90 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुये।
सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान के युवाओं की विशेषता देशभक्ति की भावना और जोश को प्रदर्शित करते हुये भर्ती रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में ड्रग टेस्ट का भी परीक्षण किया गया।
कर्नल शर्मा ने बताया कि दक्षिण राजस्थान और विशेष रूप से दक्षिण राजस्थान के आदिवासी जिलों के लोगों की जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने के लिये उदयपुर में रैली आयोजित की गयी, जिनकी भारतीय सेना की भर्ती में भागीदारी अब तक राजस्थान के अन्य जिलों जितनी नहीं रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भारतीय सेना में भर्ती के लिये इस क्षेत्र के उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी होगी।
कर्नल शर्मा ने उम्मीद जताई कि भरतपुर में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक होने वाली अगली भर्ती रैली में भी इसी तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) की शुरुआत के साथ, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो गयी है, लिहाजा भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को दलालों के जाल में नहीं फँसना चाहिये।
सुनील.श्रवण
वार्ता
More News
भाजपा हमेशा सत्ता में बना रहने के लिए बदलना चाहती है संविधान-डोटासरा

भाजपा हमेशा सत्ता में बना रहने के लिए बदलना चाहती है संविधान-डोटासरा

20 Jul 2025 | 9:40 PM

जयपुर, 20 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लागते हुए कहा है कि यह सब केवल इसलिए करना चाहते हैं कि संविधान बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग देश की सत्ता में हमेशा बने रहे।

see more..
वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें बचाव-राहत कार्य-भजनलाल

वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें बचाव-राहत कार्य-भजनलाल

20 Jul 2025 | 9:35 PM

जयपुर, 20 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में जलभराव और नदियों तथा बांधों के जलस्तर में हुई वृद्धि के संबंध में रविवार को यहां उच्चस्तरीय समीक्षा की और उन्होंने प्रशासन को नागरिकों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ बचाव और राहत कार्यों के लिए निर्देशित किया।

see more..