Tuesday, Jul 8 2025 | Time 13:08 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर हुआ फरार

भरतपुर 23 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में साबुन के एक थोक व्यापारी को झांसा देकर स्कूटी पर टंगा नकदी से भरा बैग लेकर बदमाशों के फरार हो जाने की घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर बस स्टैंड के समीप गुरुवार रात हुई इस वारदात के बाद नकदी से भरे बैग में रखे मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आज सुबह चैकोरा के जंगलों से खाली बैग, मोबाइल एवं बही-खाते बरामद किये, जबकि बदमाशों की तलाश के लिए अभियान जारी है।
पुलिस ने बताया कि कस्बा रूपवास में डॉक्टर सोप एजेंसी के मालिक विनोद मंगल को उन्हीं के साथी सुनील ने स्कूटी के पीछे मैला लगा होने की जानकारी दी, जिस पर व्यापारी पानी के पाउच से गंदगी को धोने में लग गये और बदमाश स्कूटी पर टँगे करीब 80 हजार की नकदी से भरे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गये।
पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
सं रामसिंह, यामिनी
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..