Tuesday, Jul 8 2025 | Time 13:00 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी विद्यालय अब चारदीवारी विहीन नहीं रहेंगे

बीकानेर, 23 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का कोई भी सरकारी विद्यालय अब चारदीवारी विहीन नहीं रहेगा।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को बताया कि ऐसे सभी विद्यालयों का सर्वेक्षण करवाया गया है। पहले चरण में चारदीवारी विहीन अथवा क्षतिग्रस्त चारदीवारी वाले 222 विद्यालयों के लिये मनरेगा के तहत करीब 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से ऐसे विद्यालयों की सूची मंगवाई गयी, जहां चारदीवारी नहीं बनी हुई थी। इसके पश्चात् सभी पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के माध्यम से सर्वेक्षण करते हुये इन विद्यालयों के प्रस्ताव प्राप्त किये गये।
कलेक्टर वृष्णि ने बताया कि पहले चरण में 222 विद्यालयों की स्वीकृतियां जारी कर दी गयी हैं। शेष स्वीकृतियां भी प्रस्ताव प्राप्त होने के साथ ही जारी कर दी जायेंगी।
चारदीवारी निर्माण से विद्यालय परिसर को अतिक्रमण से बचाया जा सकता है। वहीं पौधारोपण को बढ़ावा मिलेगा। यह सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत की गयी चारदीवारियों का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिये जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा नियमित निगरानी की जायेगी।
सुनील.श्रवण
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..