Wednesday, Jun 18 2025 | Time 20:41 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


भालुओं का दिनदहाड़े आबादी क्षेत्र में आना जारी

माउंट आबू, 28 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में पर्यटन स्थल माउंट आबू में भालुओं, तेंदुओं और अन्य हिंसक वन जीवों के आबादी क्षेत्र ही नहीं घरों के अंदर तक घुस जाने की बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन्य जीवों का इन दिनों दिन दहाड़े आबादी क्षेत्र में आवासीय भवनों, होटलों, उद्यानों से लेकर सड़कों में स्वच्छंद विचरण करने का सिलसिला जारी है। इसके कारण मंगलवार शाम एवं बुधवार सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर भालू घूमते नजर आये।
ऐसी ही एक घटना के तहत मंगलवार को अंध विद्यालय के आवासीय भवन के आंगन में एक भालू घुस आया। वह वहां कुछ देर चहलकदमी करने के बाद छात्रावास की सीढ़ियां चढ़ कर मुख्य दरवाजे को धक्का देकर बरामदे से होते हुये भाेजन कक्ष में चला गया। वहां से वह रसोई घर की ओर गया, जहां जो कुछ मिला वह चट कर गया।
सूत्रों ने बताया कि इसी बीच रसोई में भोजन बना रही दो महिलाओं को वह दिखा तो वह चीख कर बाहर भागी। इस पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये। उन्होंने भालू वहां से भगा दिया। बाद में वह जंगल की ओर चला गया।
अंधजन पुनर्वास केंद्र छात्रावास अधीक्षक पर्वत सिंह के अनुसार पिछले एक पखवाड़े में
भालू चौथी बार विद्यालय में घुसा है। हालांकि अब तक भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन बार बार यहां आने से अंध छात्रों में डर का माहौल बन गया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी सरवन कुमार ने बताया कि अकेला भालू के हमला करने की संभावना बहुत कम रहती है, लेकिन मादा भालू अपने बच्चों के साथ हो तो उससे खतरा हो सकता है। जिस के लिये सचेत रहना चाहिये।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता