राज्य » राजस्थानPosted at: Oct 8 2024 3:31PM मकवाना एवं पूनम ने गहलोत से की मुलाकातजयपुर 08 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से मंगलवार को यहां कांग्रेस सचिव एवं प्रदेश में पार्टी के सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना एवं पूनम पासवान ने मुलाकात की। कांग्रेस के इन दोनों नेताओं ने श्री गहलोत से उनके निवास पर यह मुलाकात की। इससे कुछ समय पहले ही श्री गहलोत अपनी जोधपुर यात्रा से जयपुर लौटे थे। जोरावार्ता