Sunday, Jun 22 2025 | Time 10:40 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


कॉनफैड के उपहार स्टोर पर मिलेगी ताजा सब्जियां और फल

जयपुर, 18 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) ने जयपुर में ग्रीन इनीशियेटिव के तहत अपने उपहार स्टोर से शुक्रवार से ताजा सब्जियों और फलों की बिक्री प्रारम्भ की।
सहकारिता विभाग की सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने सहकार भवन स्थित स्टोर का शुभारम्भ करते हुए बताया कि इस पर चौमूं के मीठे पानी की ताजा सब्जियां और सीजनल फल की पूरी वैरायटी उपलब्ध कराई गई है ताकि एक ही छत के नीचे परिवार की जरूरत पूरी हो सके।
कॉनफैड का यह ग्रीन इनीशियेटिव आमजन के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये किया गया नवाचार है। इस स्टोर पर सीजनल फलों तथा चौमूं क्षेत्र में मीठे पानी से उपजाई ताजा सब्जियां प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल होने पर उपहार के अन्य स्टोर पर भी सब्जियां उपलब्ध कराने की योजना है।
श्रीमती राजपाल ने कहा कि सहकारिता एक सबके लिये सब एक के लिये के मूल मंत्र को अपनाते हुए कार्य करती है और इसी ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए हम नवाचारों को अपना रहे हैं। इस अवसर पर कॉनफैड की प्रबंध संचालक शिल्पी पाण्डे, महाप्रबंधक अनिल कुमार, राजेन्द्र सिंह सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
जोरा
वार्ता