Sunday, Jun 22 2025 | Time 11:46 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


नदी में डूबने से दादा व दो पोतों की मौत

जयपुर 31 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना के सदर थाना क्षेत्र में गांव नगला बंडा में गुरुवार को गांव से निकल रही गंभीर नदी में अपनी बकरियों को पानी पीलाने गये एक बुजुर्ग और उसके दो पोतों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गांव नगला बंडा निवासी विश्रामसिंह गुर्जर (62) अपने पौत्र योगेश (15) और अंकित (10) को लेकर गुरुवार सुबह गांव के पास से गुजर रही गंभीर नदी में बकरियों को पानी पिलाने गया था। इसी दौरान अचानक उसके दोनों पोते नदी के गहरे पानी में चले गए। जिनको बचाने के प्रयास में विश्राम भी नदी के अंदर उतर गया। गहरे पानी में जाने से तीनों डूब गये।
घटना की सूचना पर उपपुलिस अधीक्षक कृष्णराज, तहसीलदार विनोद मीणा, सदर थाना एसएचओ बलराम यादव ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन के बाद गांव नगला बंडा निवासी विश्राम सिंह गुर्जर के शव को बरामद कर लिया। शाम होने के कारण आज रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। शुक्रवार को पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया जायेगा।
रामसिंह सैनी
वार्ता