Monday, Mar 17 2025 | Time 13:29 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


रास्ता खोलो अभियान के तहत जिले में अब खुलवाए गए 464 रास्ते

जयपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में जयपुर जिले में जारी रास्ता खालो अभियान के तहत अब तक 464 रास्ते खुलवाये गये हैं।
जयपुर जिला प्रशासन के अभिनव अभियान के चलते जिले के ग्रामीण इलाकों में न केवल दशकों से बंद रास्तों पर रौनक लौट रही है, बल्कि रास्तों से जुड़े विवादों में भी उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अभियान की नोडल अधिकारी सुमन पंवार ने शनिवार को बताया कि अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में जयपुर जिले के समस्त तहसीलों में बरसों से बंद 25 रास्ते खुलवाए गए। अभियान के तहत जिला प्रशासन ने परस्पर सहमति से महज दो महीनों में गांवों, खेतों और ढाणियों के बरसों से बंद पड़े 400 रास्ते खुलवाने में कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के तहत 15 नवंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक जयपुर तहसील में चार, कालवाड़ तहसील में आठ, आमेर तहसील में 27, जमवारामगढ़ तहसील में 14, आंधी तहसील में 24, बस्सी तहसील में 16 और तूंगा तहसील में 11 रास्ते खुलवाए गए।
श्रीमती पंवार ने बताया कि शाहपुरा तहसील में 26, जोबनेर तहसील में 28, किशनगढ़-रेनवाल तहसील में 22, फुलेरा तहसील में 24, रामपुरा-डाबड़ी तहसील में 16, जालसू तहसील में 15, चौमूं तहसील में 30, सांगानेर तहसील में 14 रास्ते खुलवाए गए।
इसी प्रकार चाकसू तहसील में 23, कोटखावदा तहसील में 15, माधोराजपुरा तहसील में 26, दूदू तहसील में 24 , मौजमाबाद तहसील में 27, एवं फागी तहसील में 45 रास्ते खुलवाए गए।
सुनील सैनी
वार्ता
More News
आरसीए ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर जताया शोक

आरसीए ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर जताया शोक

16 Mar 2025 | 11:05 PM

जयपुर, 16 मार्च (वार्ता) राजस्थान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं उदयपुर राजपरिवार के अरविन्द सिंह मेवाड़ के आकस्मिक निधन पर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) एवं राजस्थान के समस्त खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।

see more..
सविता को सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं देना गंभीर चिंता का विषय: किरोड़ी

सविता को सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं देना गंभीर चिंता का विषय: किरोड़ी

16 Mar 2025 | 10:25 PM

जयपुर 16 मार्च (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के ही मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में मुख्यमंत्री के काफिले में घुसे एक वाहन को रोकते के प्रयास में जान गंवाने वाले एएसआई सुरेन्द्र कुमार की पत्नी सविता ओला को अभी तक सरकार की ओर से कोई सहायता प्रदान नहीं करने को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

see more..