Monday, Mar 17 2025 | Time 13:28 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उदयपुर 29 जनवरी (वार्ता) भारतीय तटरक्षक बल के 49वें स्थापना दिवस पर शुरू हुए ‘सरहद से समंदर’ अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली को बुधवार को यहां बैटल एक्स डिवीजन की त्रिमशत ब्रिगेड के कमांडर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उप-समादेशक गौरव आचार्य ने बताया कि यह रैली केंद्र सरकार के दृष्टिकोण, जैसे “एक पेड़ माँ के नाम”, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, “स्वच्छ भारत अभियान” और अन्य कई अभियानों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी, विशेष रूप से ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में। इसके अलावा, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारतीय तटरक्षक बल के जीवन, इसके मूल्यों तथा पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अवसर प्रदान करने के बारे में जानकारी साझा की जाएगी, जिससे युवाओं को सशस्त्र बलों को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इससे पूर्व मंगलवार शाम को इस रैली के उदयपुर पहुंचने पर सिटी पैलेस में मेवाड़ पूर्व राज घराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा इस काफिले का स्वागत किया गया। इस काफिले का नेतृत्व कमांडेंट श्याम सुंदर और कमांडेंट संदीप शुक्ला कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गत 22 जनवरी को अटारी सीमा अमृतसर से शुरू हुआ ‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल अभियान 10 दिनों में 2,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसका समापन एक फरवरी, 2025 को मुंबई में होगा। इस दौरान मोटर साइकिल अभियान श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, वडोदरा और दमन सहित महत्वपूर्ण सीमावर्ती कस्बों और तटीय शहरों से होकर गुजरेगा।
रामसिंह, यामिनी
वार्ता
More News
आरसीए ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर जताया शोक

आरसीए ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर जताया शोक

16 Mar 2025 | 11:05 PM

जयपुर, 16 मार्च (वार्ता) राजस्थान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं उदयपुर राजपरिवार के अरविन्द सिंह मेवाड़ के आकस्मिक निधन पर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) एवं राजस्थान के समस्त खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।

see more..
सविता को सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं देना गंभीर चिंता का विषय: किरोड़ी

सविता को सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं देना गंभीर चिंता का विषय: किरोड़ी

16 Mar 2025 | 10:25 PM

जयपुर 16 मार्च (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के ही मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में मुख्यमंत्री के काफिले में घुसे एक वाहन को रोकते के प्रयास में जान गंवाने वाले एएसआई सुरेन्द्र कुमार की पत्नी सविता ओला को अभी तक सरकार की ओर से कोई सहायता प्रदान नहीं करने को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

see more..