Monday, Mar 17 2025 | Time 14:36 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


दो साइबर ठग गिरफ्तार, तीन भागने में हुये सफल

अलवर 31 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये मौजपुर के पास तेलियाका बास गांव में दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन बदमाश भागने में सफल रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ पुलिस को मौजपुर के पास तेलियाका बास गांव में युवाओं द्वारा साइबर ठगी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। गांव के कुछ युवा गाड़ी में बैठकर साइबर ठगी करते हुए नजर आये। पुलिस की गाड़ी देखकर तीन युवक मौके से फरार हो गये, जबकि दो ठग युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान साहिल खान 23 एवं साबिर खान 27 को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इनके तीन अन्य साथियों की भी पहचान हो चुकी है। उनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद किये हैं। उनके मोबाइल फोन से पुलिस को सेक्स टॉर्जन, क्यूआर कोड सहित कई अन्य तरह से ठगी करने का सामान मिला है।
पुलिस ने बताया कि ठग 10 साल से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इस गांव में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसलिये पूरा गांव ठगी के कार्य में जुड़ा हुआ था। गांव के युवा बच्चे बुजुर्ग सभी इसी काम में लगे हुये हैं। जैसे ही गांव में पुलिस की कार्रवाई की खबर फैली, तो पूरा गांव खाली हो गया। लोग अपने घरों के ताला लगा कर चले गये।
पुलिस ने बताया कि अभी तक गांव के लोग 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की घटनाओं को कर चुके हैं। ठगी के पैसे से इन्होंने घर बनाया है। उस पर भी बुलडोजर की कार्रवाई होगी। उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गयी है और संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई करने की मांग की गयी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जायेगा।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
More News
आरसीए ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर जताया शोक

आरसीए ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर जताया शोक

16 Mar 2025 | 11:05 PM

जयपुर, 16 मार्च (वार्ता) राजस्थान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं उदयपुर राजपरिवार के अरविन्द सिंह मेवाड़ के आकस्मिक निधन पर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) एवं राजस्थान के समस्त खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।

see more..
सविता को सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं देना गंभीर चिंता का विषय: किरोड़ी

सविता को सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं देना गंभीर चिंता का विषय: किरोड़ी

16 Mar 2025 | 10:25 PM

जयपुर 16 मार्च (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के ही मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में मुख्यमंत्री के काफिले में घुसे एक वाहन को रोकते के प्रयास में जान गंवाने वाले एएसआई सुरेन्द्र कुमार की पत्नी सविता ओला को अभी तक सरकार की ओर से कोई सहायता प्रदान नहीं करने को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

see more..