Monday, Mar 17 2025 | Time 13:14 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राजस्थान के बाघ अभयारण्यों को मिलेंगे नौ मादा टाइगर

अलवर 03 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में बाघ अभ्यारण में मादा टाइग्रेस की कमी को देखते हुए उनकी कमी पूरी की जाएगी और शीघ्र ही राज्य को नौ मादा टाइगर मिलेंगे।
यह जानकारी राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उच्च स्तर के वन अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की थी जिसमें सरिस्का, रामगढ़ विषधारी और मुकुंदरा को लेकर चर्चा हुई थी कि किस तरीके से इनमें बाघों की संख्या बढ़ाई जाए।
रणथंबोर में 73 बाघ बाघिन और बच्चे हैं और सरिस्का में भी कमी है, किस तरीके से वन्य जीवों की सुरक्षा की जाए ।वन क्षेत्र को सुरक्षित रखा जाए और वन क्षेत्र के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के अधिकार सुरक्षित रखे जाएं जिससे कि वन क्षेत्र के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को इस क्षेत्र के पास आम आदमी के स्रोत बने।
इस संबंध में बैठकआयोजित की गई। इसमें यह निष्कर्ष निकलकर सामने आया कि अन्य राज्यों से फीमेल टाइग्रेस लाए जाने चाहिए क्योंकि राजस्थान में फीमेल टाइग्रेस की कमी है क्योंकि दो टाइगर अपने टेरिटरी बनाने के कारण टकराव करते हैं उनमें टकराव होता है। ऐसी स्थिति के बाद उत्तराखंड महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के वन विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई। एन टी सी ए को पत्र लिखा गया।
उन्होंने अनुमति दे दी है और उसे अनुमति की पालना में अब शीघ्र ही नौ मादा टाइगर राजस्थान को मिलेंगे। इससे बाघ अभ्यारण और आबाद होंगे।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
More News
आरसीए ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर जताया शोक

आरसीए ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर जताया शोक

16 Mar 2025 | 11:05 PM

जयपुर, 16 मार्च (वार्ता) राजस्थान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं उदयपुर राजपरिवार के अरविन्द सिंह मेवाड़ के आकस्मिक निधन पर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) एवं राजस्थान के समस्त खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।

see more..
सविता को सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं देना गंभीर चिंता का विषय: किरोड़ी

सविता को सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं देना गंभीर चिंता का विषय: किरोड़ी

16 Mar 2025 | 10:25 PM

जयपुर 16 मार्च (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के ही मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में मुख्यमंत्री के काफिले में घुसे एक वाहन को रोकते के प्रयास में जान गंवाने वाले एएसआई सुरेन्द्र कुमार की पत्नी सविता ओला को अभी तक सरकार की ओर से कोई सहायता प्रदान नहीं करने को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

see more..