Wednesday, Mar 26 2025 | Time 04:23 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


डूंगरपुर जिले में नवजात शिशु मृत्युदर में कमी लाएगा आईसीएमआर का संकल्प प्रोजेक्ट

जयपुर, 03 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के डूंगरपुर जिले में नवजात शिशु मृत्युदर में कमी लाने और सुरक्षित प्रसव सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्धेश्य से आईसीएमआर नई दिल्ली के द्वारा सुनियोजित संकल्प प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है। एनएचएम राजस्थान द्वारा संचालित इस विशेष प्रोजेक्ट में इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च, बिल एंड मेलिंडा गेट फाउंडेशन और विभिन्न डवलपमेंट पार्टनर एजेंसीज के सहयोग से संकल्प प्रोजेक्ट के तहत् डूंगरपुर जिले में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में रिचर्स आधारित तथ्यों को स्वास्थ्य गतिविधियों को ओर बेहतर सुनियोजित तरीके से संचालित किया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित संकल्प प्रोजेक्ट की को-डवलपमेंट कार्यशाला में यह बात कही। उन्होंने बताया कि मिलेनियम डवलपमेंट गोल्स-2030 के अनुसार निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सजग है और प्रदेश में आवश्यक इनफ्रास्टेचर उपलब्ध है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कार्मिकों को व्यापक कार्ययोजना बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने आईसीएमआर विशेषज्ञों एवं विभिन्न नेशनल लेवल सर्वे रिपोर्ट्स के अनुसार प्रस्तुत किये गये गेप्स की गहनता से पहचान कर प्रदेश में चिकित्सा-स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नीति आयोग के सदस्य डा वी के पाल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़कर राजस्थान में संचालित की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंषा की एवं संकल्प प्रोजेक्ट के प्रभावी संचालन के लिए कार्यशाला में चार-ग्रुप्स द्वारा प्रस्तुत अनुशंषाओं एव चुनौतियों पर संवाद कर आवश्यक सुझाव दिये। ं
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान एवं महा निदेशक आईसीएमआर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि राजस्थान में संकल्प प्रोजेक्ट डूंगरपुर जिले में संचालित किया जा रहा है और विशेषकर नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में एवीडेंस बेस्ड प्रेक्ट्रिसेस के अनुसार मुख्य फोकस में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ की जायेंगी। उन्होंने बताया विकसित भारत के सपने को साकार करने में स्वास्थ्य सेवाएं भी शामिल हैं और नवजात शिशु एवं मां की सुरक्षा इसमें अहम् पहलू है। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर नई दिल्ली के विशेषज्ञों के दल ने डूंगरपुर जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं और नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे रिपोट्स के आधार पर गेप्स संकलित किये गये हैं इन्हें दूर करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर संकल्प प्रोजेक्ट के तहत् एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं क्रियान्वित की जायेंगी और समय-समय पर उच्च स्तर से प्रोजेक्ट प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।
जोरा
वार्ता
More News
विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि में महिला शक्ति की अहम भूमिका-भजनलाल

विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि में महिला शक्ति की अहम भूमिका-भजनलाल

25 Mar 2025 | 11:53 PM

बाड़मेर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला का सम्मान समाज और देश-प्रदेश के विकास की पहली सीढ़ी और राज्य सरकार के लिए महिला सशक्तीकरण सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि में महिला शक्ति की अहम भूमिका है।

see more..
राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक-भजनलाल

राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक-भजनलाल

25 Mar 2025 | 11:31 PM

चित्तौड़गढ़, 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राणा सांगा के जीवन को स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक बताते हुए कहा है कि पूरी दुनिया मेवाड़ के वीरों से प्रेरणा लेती है लेकिन इस देश में कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं जो अपने वीरों पर अंगुली उठाते हैं। वे भूल जाते हैं कि सूर्य को कलंकित नहीं किया जा सकता।

see more..
देवनानी ने धनखड़ और बिरला से की मुलाक़ात

देवनानी ने धनखड़ और बिरला से की मुलाक़ात

25 Mar 2025 | 11:23 PM

जयपुर/नई दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।

see more..