Thursday, Mar 20 2025 | Time 01:05 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


धनखड़ नौ को उदयपुर आकर मातृकुण्डिया जाएंगे

उदयपुर, 07 फरवरी (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक नौ फरवरी को प्रातः 10 बजे विशेष वायुयान से उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डा पहुंचेंगे और यहां से प्रातः 10ः10 बजे हेलीकॉप्टर से मातृकुण्डिया, चित्तौडगढ के लिए प्रस्थान करेंगे।
निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार श्री धनखड़ पुनः दोपहर 12ः50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा चित्तौड़गढ़ से महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 1 बजे विशेष वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
रामसिंह.संजय
वार्ता