Thursday, Mar 20 2025 | Time 01:14 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


चूरू सड़क हादसे में पति,पत्नी व पुत्र की मौत

जयपुर 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिकअप बोलेरो एवं कार की टक्कर में पति, पत्नी एवं बेटे की मौत हो गईं।
पुलिस के अनुसार सरदारशहर के रहने वाले खेताराम प्रजापत (55) अपनी पत्नी कलू देवी का बीकानेर में उपचार कराकर वापस कार से लौट रहे थे। इसी दौरान सरदारशहर से लूणकरणसर राजमार्ग पर मीतासर के समीप सामने से आई बोरिंग पिकअप बोलेरो से टक्कर हो गई। घटना में कार में सवार खेताराम, उनकी पत्नी एवं पुत्र की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर सरदारशहर थाना प्रभारी मदनलाल बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
रामसिंह.संजय
वार्ता