Thursday, Mar 20 2025 | Time 00:05 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


दिया कुमारी ने दिवंगत राठौड़ को श्रद्धासुमन किए अर्पित

जयपुर, 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निजी आवास पर उनके पिता दिवंगत कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
दिया कुमारी ने कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत राठौड़ ने अपना संपूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित किया, उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
सुनील.संजय
वार्ता